21-27 अप्रैल को होगी माजरा में श्रीमद्भागवत कथा

0
171

माजरा शिव मंदिर में 21 अप्रैल से 27 अप्रैल को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है 21 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा प्रतिदिन 21अप्रैल से 27अप्रैल दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कथा सुनाई जाएगी कथा व्यास दीपक पुंडीर के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की जा रही है वहीं 28 अप्रैल को बगलामुखी जयंती भी है तथा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा

श्रीमद भागवत कथा के मुख्य संयोजक अनुराग गुप्ता ने बताया कि 21 अप्रैल से माजरा शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है तथा 28 अप्रैल को कथा विश्राम पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया परशुराम जयंती है तथा 27 अप्रैल को गंगा सप्तमी तथा 8 अप्रैल को बगलामुखी जयंती भी है

माजरा के समस्त
ग्राम वासियों व श्रद्धालुओं के द्वारा इस कथा का आयोजन किया जा रहा है वही माजरा की विभिन्न संस्थाएं कार्यक्रम में प्रबंधन कर रही है माजरा की मुख्य संस्थाएं मेरा गांव मेरा देश एक सहारा, श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल, महिला मंडल माजरा व्यापार मंडल माजरा,नगर खेड़ा मंदिर कमेटी ,श्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी, श्री श्री शनि देव खेड़ा कमेटी व अन्य संस्थाओं द्वारा प्रबंधन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here