23 तारीख को इन स्थानों पर रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

0
257

धौलाकुआं सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पलहोड़ी ,हरिपुर खोल, धौला कुआं, कोलर, धारटी धार, गिरी नगर, पडदूनी,बेहड़े वाला, सैनवाला,माजरा,कोटडी ब्यास, फतेहपुर, मेलियो, किरतपुर, जगतपुर, मिश्रवाला क्यारदा, जोहड़ो, पिपली वाला पुरुवाला,भगवानपुर,अमरगढ़ संतोषगढ आदि क्षेत्रों में 23 जुलाई 2022 दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ‌।।

इस बारे एचपीएसईबीएल धौलाकुआं के सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने जानकारी दी उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक गिरी धौला कुआं सब स्टेशन के मुरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here