24 ग्राम हेरोइन और 52 हजार कैश के साथ तीन गिरफ्तार, डिस्पोजेबल सिरिंज भी…

0
71

सिरमौर पुलिस की स्पेशल यूनिट एएचटीयू/डिटेक्शन सेल ने नशा तस्करों ईए खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने बीती रात सूचना पर एक घर पर छापेमारी की। इस ऑपरेशन के दौरान, टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया, जिसमें 52,080 रुपये नकद और 24 ग्राम चिट्टा/हीरोइन शामिल था। साथ ही 6 डिस्पोजेबल सिरिंज भी बरामद हुए। टीम ने इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक टीम को सूचना मिली कि मझोली के पास ग्राम जलपडी में वीर विक्रम उर्फ ​​वीरू दाई नाम के आवासीय घर की तलाशी के दौरान उसके पास से नशे की खेप मिल सचती है। जिस पर टीम ने जब दबिश दी तो उक्त तस्करी का सामान और नकदी मिली।
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों वीर विक्रम उर्फ ​​वीरू दाई, पुत्र विनोद कुमार कंबोज, 39 वर्षीय निवासी ग्राम जलपडी निकट मझोली, डाकघर और तहसील नाहन, जिला सिरमौर, शिवम रमौल, 23 ​​वर्षीय और रवि ठाकुर 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है।