नाहन, 23 जनवरी। आगामी 25 जनवरी को नाहन में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। हिमाचल निर्वाचन विभाग के आईकाॅन दिलीप सिरमौरी इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलवाई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर.के. गौतम ने यह जानकारी सोमवार को नाहन में प्रदान करते हुए कहा कि कार्यक्रम में नये पंजीकृत मतदाताओं को पहचान पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं व अन्य पात्र नागरिकों को, जो अभी तक मतदाता के रूप में मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हुई हैं से प्रारूप-6, अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु प्रारूप-7 व किसी भी प्रविष्टिी की शुद्धि के हेतु तथा निर्वाचन सभा क्षेत्र से नाम को अन्यंत्र रखने हेतु प्रारूप-8 प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों व जिला स्तर में कार्यक्रम स्थल पर भी प्राप्त किये जाएंगे।