जिला बाल सरंक्षण इकाई के द्वारा राजकीय माध्यमिक पाठशाला गवडा में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित गया है I इस शिविर में मुख्य उद्वेश्य बाल विवाह व बाल शोषण , बच्चो से संबंधित सभी कानूनों की जानकारी प्रदान करना था I प्रर्मशदाता प्रवीण अख्तर ने जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर का परिचय दिया तथा इस इकाई की कार्यप्रणाली में बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही उन्होंने बच्चो को बाल को बाल बालिका सुरक्षा योजना, बाल विवाह, नशा निवारण बारे में जानकारी प्रदान की I शिविर में बच्चो को गुड टच बैड टच पर आधारित लघु फिल्म कोमल दिखाई गई I बाल कल्याण सीमित के सदस्य श्री नसीम मोहम्मद दीदान ने बच्चो को बाल को बाल कल्याण सीमित के बारे में जानकारी दी तथा यह भी बताया कि सीमित किस प्रकार बच्चो के हित के लिए कार्य करती है और ने पोक्सो एक्ट 2012, किशोर न्याय अधिनियम 2015, के बारे में विस्तार जानकारी दी, श्री सुरेशपाल ने चाइल्ड लाइन की कार्यशैली तथा 1098 नम्बर ओर बच्चो को विपरीत परिस्थितियों में आत्मरक्षा के गुण बताए l स्कूल के मुख्य अध्यापक श्री ने बाल सरंक्षण कार्यालय द्वारा बताई गई जानकारी के लिए धन्यवाद किया इस मौके ग्राम पंचायत शीतला के प्रधान लक्ष्मी देवी अपने विचार व्यक्त किए इस शिविर में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री मोहम्मद नसीम दीदान, जिला बाल संरक्षण इकाई के काउंसलर प्रवीण अख्तर, आएशा आउटरीच वर्कर, स्कूल के मुख्यत: उपरस्थित अभिभावक हेमंत सिंह , चंद्रमोहन, आशा देवी, दुर्गा सिंह, दया देवी, नारायण सिंह, जय प्रकाश, उप प्रधान रंजीत सिंह , अमर सिंह, वार्ड मेंबर अन्य अध्यापक गण बच्चो और सहित कुल 150 प्रीतिभागियों ने भाग लिया है I*