3.890 ग्राम चुरा पोस्त ( भुक्की) के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

0
158

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब थाना पुलिस टीम ने बहराल चेक पोस्ट पर गश्त के दौरान एक ट्रक चालक से 3 किलो 890 ग्राम भुक्की व चुरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस टीम रात्रि के समय बातापुल, बहराल आदि क्षेत्र में रवाना थी। पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि ट्रक चालक अखतर अली निवासी सैनवाला, पांवटा साहिब अपने ट्रक में काफी मात्रा में भुक्की लेकर आ रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बहराल चैक पोस्ट पर पहुंची। रात्रि के समय करीब 1:30 बजे रात एक ट्रक हरियाणा से पांवटा साहिब की तरफ आया। पुलिस टीम ने ट्रक को जांच के लिए रोका।
पूछे जाने पर ट्रक चालक ने अपना नाम 36 वर्षीय अखतर अली निवासी सैनवाला, पांवटा साहिब बतलाया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को ड्राइवर केबिन में पीछे की तरफ बने ब्लॉक से साथ प्लास्टिक के लिफाफे बरामद हुए।
जिन्हे खोल कर चैक किया गया तो प्लास्टिक के लिफाफों मे भूरे रंग का चूरा नुमा पदार्थ पाया गया जोकि अनुभव के आधार पर भुक्की/चूरा पोस्त पाया गया। जिसका कुल वजन 3.890 kg था। पांवटा साहिब पुलिस टीम में उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here