3152 भांग के पौधो को नष्ट किया गया

0
2

पुलिस चौकी राजबन की टीम ने ANTF टीम की सूचना पर *गांव बोहल डा0 व तहसील कमरऊ जिला सिरमौर हि0प्र0 मे *3152 भांग* के पौधो को नायब तहसीलदार कमरऊ व पंचायत प्रधान की मौजुदगी मे जलाकर नष्ट किया तथा थाना पुरुवाला मे NDPS एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
जिन खेतो मे भांग उगाई गई थी के मालिको का पता लगाने बारे राजस्व विभाग से पत्राचार किया गया है । जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर आरोपियो के विरुद्व NDPS एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

Previous articleअवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही
Next article
AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।