आज दिनांक 22-02.25 को SIU नाहन, जिला सिरमौर की टीम ने पुलिस चौकी सिंघपुरा के क्षेत्राधिकार में मौका मुकाम भुड्डी रोड वाई-फ्रिकेशन मेहरुवाला सड़क पर *सोयब खान उर्फ आजम पुत्र श्री सलीम खान* निवासी वार्ड न0 4 जीवनगढ डा0 अम्बाडी तह0 विकासनगर जिला देहरादुन उत्तराखड व उम्र 23 साल व *साकिब शाह पुत्र श्री सोनु साह* निवासी वार्ड न0 5 जीवनगढ डा0 अम्बाडी तह0 विकासनगर जिला देहरादुन उत्तराखड व उम्र 19 साल के कब्जा से *323 ग्राम चिट्टा/हैरोइन* बरामद किया है।
जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला में उपरोक्त दोनों आरोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है व अभियोग मे अन्वेषण जारी है।