अभाविप के कार्यकर्ताओं पर वामपंथी विचारधारा से सम्बद्ध रखने वाले SFI के कार्यकर्ताओं व बाहरी नक्सली तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पोंटा इकाई के कार्यकर्ता जब प्रातः अपनी कक्षाएं लगाने महाविद्यालय पहुंचे तो SFI के गुंडों द्वारा महाविद्यालय परिसर के बाहर तेजधार हथियार के साथ बैठे थे। दीपांशु राणा जो कि विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रह चुके हैं उन पर साजिश के तहत तेजधार हथियारों से हमला किया गया। जिसमें उनके सर पर गहरी चोट आई है। साथ ही इस लड़ाई में आम छात्रों को भी चोटे आई है। इकाई अध्यक्ष प्रिंस ठाकुर ने बताया कि SFI का इतिहास ही रक्तरंजित रहा है। नक्सली संगठन SFI का यदि इतिहास उठा कर देखा जाए तो उनका कार्य ही महाविद्यालय और विश्विद्यालय में माहौल खराब करने का रहा है। अभी पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।