बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति रमा रेटका जी ने सभी बच्चों को जिला बाल संरक्षण ईकाई का परिचय दिया

जिला बाल संरक्षण ईकाई जिला सिरमौर की तरफ से राजकीय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेर नाहन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के शुरुआत में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति रमा रेटका जी ने सभी बच्चों को जिला बाल संरक्षण ईकाई का परिचय दिया व सभी बच्चो को शिक्षा के महत्व का समझाते हुए बच्चो को देश का अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया और शिविर में बताए जाने वाले सभी कानूनों पर अमल करने की भी हिदायत दी l ज़िला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी श्रीमति संतोष कुमारी ने बाल संरक्षण ईकाई द्वारा संचालित फोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप, आफ्टर केयर, एडॉप्शन व गुड टच, बेड टच ओर चाइल्ड लेबर एक्ट 2016 के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही जिला बाल संरक्षण ईकाई से काउंसलर श्रीमति प्रवीन अख़्तर ने बच्चो को चाइल्ड मैरिज एक्ट 2006 के बारे में बच्चो को पूर्ण जानकारी दी और साथ में मंच का संचालन भी किया l ज़िला बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष श्री अभ्यकांत अग्रवाल जी ने पॉक्सो एक्ट 2012 व बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली के बारे में बताया l CMO office नाहन से DPO श्री अजय शर्मा जी ने बच्चो को नशाखोरी से होने वाले नुकसान व नशे से बचाओ के बारे में सभी लड़कों को जाकरूक किया l चाइल्ड हेल्प लाइन से सुरेश पाल ने बच्चों को चाइल्ड लाइन के कार्यों के बारे में बताया l राजकीय उच्च विद्यालय से श्री सुरेन्द्र शर्मा ने थे the Right of Children to free and Compulsory Education Act 2009 पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम के अंत में उप प्रधानाचार्य श्रीमति रजनी जी ने इस जागरूकता शिविर को करवाने के लिए बाल संरक्षण ईकाई का आभार प्रकट किया व बच्चो को हिदायत दी की वो आज बताए गए सभी कानूनों का लाभ ले ओर इसका गलत इस्तेमाल न करे यह सभी एक्ट आपकी सुरक्षा हेतु बनाए गए हैं इसका सदुपयोग करे l शिविर में मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर छवि जी ,बाल कल्याण समिति से सदस्या श्रीमति रजनी शर्मा ,खंड स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमति कृष्ण राठौर, sकुल 308 प्रतिभागियो ने भाग लिया l

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

इलाज के नाम पर लूट सरकारी अस्पताल में 60 हजार लेकर गरीब मरीजों का हो रहा इलाज

प्रशासन-ऑपरेटर-एसीसी प्रबंधन अधिकारी निकालेंगे हल, मीटिंग पर टिकी निगाहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *