समाजसेवी अनुराग गुप्ता ने ईमानदारी की मिसाल

0
59

आज ट्रेन के बाथरूम में किसी व्यक्ति का पर्स मिला तो ट्रेन में उपरोक्त व्यक्ति को ढूंढ कर पर्स दिया
पर्स को पाकर व्यक्ति खुश हुआ…

ट्रेन नम्बर 15011 चंडीगढ़ एक्सप्रेस में ट्रेन के B4 कोच के टॉयलेट में एक पर्स रखा देखा है।आसपास खड़े यात्रियों से पूछताछ की किन्तु कुछ पता नहीं चला। फिर हमने पर्स देखा तो उसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्मार्ट कार्ड आदि विपुल के नाम के थे और लगभग ₹5000/- नगद राशि भी थी।

जब हमने अनुराग गुप्ता व जाफर अली ने ट्रेन में जाकर सवारियों से पूछा तो B4 में उक्त यात्री के पास पहुंचे और पूछताछ की। उनका पर्स टॉयलेट में गिर गया गया था , ये उन्हें पता ही नहीं था। पूछताछ से यात्री को पता चला कि पर्स उसके पास नहीं है।

सभी यात्रियों के समक्ष पर्स और राशि विपुल की है, पुष्टि हो जाने के बाद , पर्स उन्हें सौंप दिया।

विपुल ने हमारा हार्दिक धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया।

Ministry of Railways, Government of India Ministry of Electronics & Information Technology, Government

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here