45 वें राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए जिला टीम के ट्रायल

0
62

45बी 19 वर्षीय छात्र व छात्राओं की बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया रविवार 21 अप्रैल को होने जा रही है इसके विषय में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रधान सुशील कुमार शर्मा एवं उपाध्यक्ष परमजीत सिंह बंगा एवम गुरजीत सिंह ने बताया कि 45बी राज्य स्तरीय छात्र-छात्राओं की बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो की 26 से 28 अप्रैल को हमीरपुर के भरेड़ी में होने जा रही है उसके लिए चयन प्रक्रिया 21 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे बीबीजीत कौर स्कूल में आयोजित होगी इसमें 1 जनवरी 2006 के बाद के प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे चयन प्रक्रिया के दौरान सभी प्रतिभागियों को अपना जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की एक-एक फोटो कॉपी और ओरिजिनल साथ लाना होगा जो प्रतिभागी यह साथ नहीं लायेगा उसको चयन प्रक्रिया में भाग नहीं लेने दिया जाएगा सभी प्रतिभागी रविवार को 9:30 बजे सुबह बीवी जीत कौर स्कूल के बास्केटबॉल ग्राउंड में कोच गुरनाम सिंह को रिपोर्ट करेंगे ताकि चयन प्रक्रिया 10:00 बजे शुरू हो सके इसमें चुने गए 12 छात्र में 12 छात्राएं राजा स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 25 तारीख को रवाना होंगे इस आयु वर्ग के सभी खिलाड़ियों एवम बास्केटबॉल प्रेमियों से अनुरोध है कि वह इस चयन प्रतियोगिता में भाग ले