पोंटा विकासखंड के गिरि पार क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोरखुवाला पहुंचने पर हैंडबॉल नेशनल प्लेयर सुमन का स्कूल प्रशासन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया! अंडर-19 गर्ल्स हिमाचल हैंडबॉल टीम दिल्ली में संपन्न हुए नेशनल गेम में गोल्ड मेडल प्राप्त करके लौटी है इस अवसर पर जिला सिरमौर से सुमन गोरखुवाला स्कूल ने भाग लिया था स्कूल का समस्त, प्राइमरी स्कूल से हेड मास्टर व स्टाफ व सभी बच्चों ने व प्रिंसिपल श्री विजय राघव द्वारा स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत बैंडव तालियों से तालियों से किया गया व इस उपलब्धि पर इस खिलाड़ी छात्रा को प्रिंसिपल विजय राघव वह वह समस्त स्टाफ द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर इनके भूत पूर्व शारीरिक शिक्षक व अंडर-19 टीम के सिरमौर जिला के कोच शारीरिक शिक्षक शहीद कमलकांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी ब्यास स्कूल के धर्मेंद्र चौधरी को भी इस खिलाड़ी छात्रा की उपलब्धि पर मोमेंटो देकर स्कूल प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया जिनके द्वारा यह खिलाड़ हैंडबॉल खेल की बारीकियां सीखे थे !लेक्चरर इंग्लिश धनवीर जी ने इस खिलाड़ी की उपलब्धियां व कोच की उपलब्धियों से सभी बच्चों को स्टाफ को अवगत कराया! उन्होंने बताया है कि यह गिरी पार क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है हिमाचल प्रदेश की टीम हैंडबॉल खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त करके वापस आई है इसके लिए सभी प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई! प्रधानाचार्य विजय राघव ने सुमन वह उनके परिवार और उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को भी विशेष बधाई दी है वह साथ ही स्कूल की डीपी ई सुषमा रानी वह शारीरिक शिक्षाक च चत्तर पांडे जी को भी बहुत-बहुत बधाई दी है प्रधानाचार्य महोदय ने बताया है कि हमारे लिए गर्व का विषय के जिला सिरमौर से सिर्फ हमारे स्कूल की ही छात्रा इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम से खेली है यह हमारे लिए भी गर्व का विषय है इनके भूतपूर्व कोच धर्मेंद्र चौधरी ने भी इस बच्ची को शुभ आशीर्वाद और अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है उन्होंने बताया कि खेलों के क्षेत्र में सुविधाओं का टोटा होने के बावजूद भी हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अच्छी छवि छोड़ रहे हैं और अच्छे रिजल्ट खेल के क्षेत्र में प्राप्त हो सकते हैं इस अवसर पर खिलाड़ी छात्रा सुमन के परिवार जन दादा,पापा,मम्मी,चाचा उपस्थित हुए! यह कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमें सभी स्टाफ मेंबर ने सुमन खिलाड़ी छात्रा को बधाई व आशीर्वाद दिया! इस अवसर पर खिलाड़ी छात्रा,व परिवार व स्कूली बच्चे बहुत ही खुश थे
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.