3 अप्रैल को समाजसेवीं संजय कंवर ने पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर से एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को रेस्क्यू किया था तथा व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र कुलदीप पासवान गांव कोरिया पट्टी, जिला सिपोल, बिहार बताया था। जिसके बाद इसके बारे में उन्होंने मित्र रमाकांत जी को बताया तो उन्होंने कोरिया पट्टी के कुछ बीएलओ के नंबर दिए। जिसके बाद संजय कंवर ने आज दिये गए बीएलओ के नंबर पर फोन किया तो राजकीय उच्च विद्यालय कोरिया पट्टी के अध्यापक हेम शंकर से मोबाइल पर बात हुई। भगवान की ऐसी कृपा हुई कि हेम शंकर लापता युवक का रिश्ते में चाचा लगता था तथा उनके पड़ोस में ही रहता था ।
हेम शंकर ने तुरंत परिजनों को संजय कंवर का मोबाइल नंबर दिया। जिसके बाद युवक की माता ललिता देवी का फोन संजय कंवर को आया तथा वीडियो कॉल के माध्यम से मुकेश से बात की मां अपने बेटे को देखकर खुश हुई और मुकेश के चहेरे पर भी अपनी माता को देख कर अलग ही खुशी थी। मुकेश की माता जी ललिता देवी ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है तथा 6 महीनों से घर से लापता है। युवक को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं लग पाया। मुकेश कुमार का एक भाई चंडीगढ़ में काम करता है तथा चंडीगढ़ से मुकेश को लेने पांवटा साहिब आ रहा है।
समाजसेवी संजय ने सहयोग करने के लिए मित्र रमाकांत जी, तारूवाला सेंटर के संचालक अंशुल शर्मा जी सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त किया