श्री मानवेन्द्र ठाकुर, हि0पु0से0, SDPO पांवटा साहिब के दिशा निर्देशो पर 02 अलग अलग मामलो मे जिसमे 80 लीटर अवैध शराब व 24 बोतले देशी शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए।
जिसमे दिनांक *23.1.25 को पुलिस थाना शिलाई* की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर *सूरत सिंह S/O भजनू निवासी गांव कांडों लाणी त0 शिलाई तहसील शिलाई जिला सिरमौर* जो अपने घर से शराब बेचने के धंधा करता है के कब्जे से *24 बोतले देसी शराब ब्रामद* की ।
जिस पर पुलिस थाना शिलाई में उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गए है व जिसका अन्वेषण जारी है।
इसके अतिरिक्त एक अन्य अभियोग मे पुलिस थाना माजरा ने की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर *दलीप सिंह S/O श्री ज्ञान चन्द R/O खारा डा0 जामनीवाला तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर (हि0प्र0) व उम्र 40 वर्ष* के घर से *80 लीटर नाजायज शराब ब्रामद* की |
जिस पर पुलिस थाना माजरा में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियोग मे अन्वेषण जारी है।