राजकीय उच्च विद्यालय DIGHALI दिवाली जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य ब्लॉक राजपुर के द्वारा 12 से 14 वर्ष आयु के शत प्रतिशत विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन किया गया!

0
119

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक राजपुर की श्रीमतीअंजना शर्मा, श्रीमती निर्जला, श्रीमती ममता , स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा श्रीमती संतोष आशा वर्कर की सेवाओं के फल स्वरुप यह कार्य बेहतरीन तरीके से निभाया गया ! इसी अवसर पर विद्यालय के मुख्य अध्यापक अजय शर्मा तथा सर्वश्री सुरेंद्र कुमार, नवीन कुमार, विनोद कुमार, बस्तीराम ,श्रीमती पूजा एवं शशि तोमर कक्षा प्रभारी के रूप में उपस्थित रहे !
विद्यालय में 12 से 14 आयु वर्ग के कुल 43 विद्यार्थियों में 23 छात्र एवं 20 छात्राओं को कोविड-19 के अगेंस्ट वैक्सीनेशन किया गया, विद्यार्थियों में विशेष उत्साह का संचार देखा गया !!