CBI Raid in Shimla: राजधानी शिमला में ईडी दफ्तर पर सीबीआई की रेड

0
31

एक बड़े अधिकारी पर रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए चंडीगढ़ से पहुंची थी टीम

राजधानी शिमला के छोटा शिमला स्थित ईडी दफ्तर पर बुधवार को सीबीआई की टीम ने अचानक रेड मारी।

सीबीआई की रेड से यहां हडक़ंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह छापामारी ईडी के एक अधिकारी से जुड़े पुराने मामले को लेकर की गई है। इसके तहत सीबीआई की चंडीगढ़ टीम ने ईडी दफ्तर में दबिश दी। इस रेड के दौरान सीबीआई की टीम ने दफ्तर के अंदर प्रवेश किया और यहां के रिकार्ड की छानबीन करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि एक अनाम शख्स ने ईडी के एक अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे और इसकी सूचना सीबीआई को दी थी। सीबीआई ने आरोपों की गंभीरता के मद्देनजर और साक्ष्य जुटाने के लिए इस छापामारी को अंजाम दिया है।

इस छापेमारी का फिलहाल पूरा ब्यौरा नहीं मिल पाया है। सीबीआई की टीम ने दफ्तर के विभिन्न हिस्सों में जाकर दस्तावेजों की जांच की। हालांकि जिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं, वह सीबीआई की टीम को वहां मौजूद नहीं मिला। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने इस रेड के दौरान कुछ अहम दस्तावेज और रिकार्ड खंगाले। सूत्रों के अनुसार जांच का मकसद ईडी अधिकारी के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाना और रिश्वत के आरोपों की तह तक पहुंचना है। हालांकि सीबीआई की तरफ से इस मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

दफ्तर में नहीं मिला आरोपी

सीबीआई की टीम ने जब ईडी दफ्तर पर दबिश दी, तो आरोपी अधिकारी वहां मौजद नहीं था। बताया जा रहा है कि उसे दबिश के बारे में भनक लग गई थी, जिसके चलते वह दफ्तर से गायब हो गया था।

लाखों रुपए की मांगी गई थी रिश्वत

सूत्रों के अनुसार आरोपी अधिकारी ने किसी मामले की सेटलमेंट के लिए रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की रकम लाखों में बताई जा रही है, जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला कितना बड़ा होगा।