विकासखंड के देवका पुड़ला गांव में एक अज्ञात व्यक्ति के मिलने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की

0
58

जिला सिरमौर के नाहन विकासखंड के देवका पुड़ला गांव में एक अज्ञात व्यक्ति के मिलने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की, जिसकी बदौलत उक्त अज्ञात व्यक्ति का बिछड़ा परिवार मिल पाया है। यह घटना पुलिस और समाज के सामूहिक प्रयासों की प्रेरक मिसाल बनकर सामने आई है। अज्ञात व्यक्ति केवल बंगाली भाषा बोलता था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा था। पुलिस थाना नाहन की टीम ने धैर्य और समझदारी दिखाते हुए उसके बताए विवरणों के आधार पर पश्चिम बंगाल के तूफानगंज थाने से संपर्क किया। Whatsapp वीडियो कॉल के माध्यम से व्यक्ति की पहचान गाँव कूच जिला बिहार के निवासी मदन शाह के रूप में हुई है। इस पर मदन शाह के भांजे विपिन शाह ने पुष्टि की कि वह उनका मामा है, जो लंबे समय से लापता था। विपिन शाह ने बताया कि उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 फरवरी 2024 को तूफानगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद सोमवार को उसकी बहन राधा देवी और भांजा विदेश शाह उत्तर प्रदेश के वृंदावन से नाहन पहुंचे। सिरमौर पुलिस ने न केवल मदन शाह को सुरक्षित उनके परिवार के हवाले किया, बल्कि अपने प्रयासों से धनराशि एकत्रित कर उन्हें उनके मूल निवास तक पहुंचाने की भी व्यवस्था भी की है।