Advertisement

90% एवं उससे अधिक अंक लेने वाले प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेशीय कल्याण सभा पंजीकृत द्वारा सम्मान समारोह हुआ संपन्न !
विभिन्न बोर्ड परीक्षा में 90% एवं उससे अधिक अंक लेने वाले प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित !!

उत्तर प्रदेशीय कल्याण सभा पंजीकृत द्वारा सम्मान समारोह श्री ज्ञानचंद गोयल धर्मशाला पांवटा साहिब में संपन्न हुआ ‌! विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में 90% एवं उससे अधिक अंक लेने वाले प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक गोयल मुख्य प्रबंध निदेशक,तिरुपति ग्रुप ऑफ़ कंपनीज, पांवटा साहिब के रूप में उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश गोयल, अध्यक्ष चैंबर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा साहिब, एनपीएस नारंग, निदेशक द स्कॉलर होम स्कूल, पांवटा साहिब तथा नगर पालिका पांवटा साहिब की अध्यक्षा निर्मल कौर ने सामूहिक रूप से शिरकत की! विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनपीएस सहोता, निदेशक इंटरनेशनल सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड पांवटा साहिब एवं ओमप्रकाश कटारिया उपाध्यक्ष नगर पालिका पांवटा साहिब उपस्थित रहे, नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्ड सदस्य एवं महिला मोर्चा भाजपा की अध्यक्षता शिवानी वर्मा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश कल्याण सभा पंजीकृत की महिला इकाई की पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रही!
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन के दौरान उपस्थित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से आग्रह किया कि आज के युग के अनुरूप **रोजगार प्रदाता बने, ना कि रोजगार याचक* , प्रतियोगिताके दौर में सभी विद्यार्थी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी से प्रयास जारी रखें तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित बहुत सारी स्टार्टअप योजनाओं पर अमल करते हुए रोजगार के संसाधन स्थापित करने हेतु अपने व्यवसाय शुरू करें, ताकि समाज में आप रोजगार याचक बने, वहीं रोजगार प्रदाता के रूप में आपकी एक विशिष्ट पहचान समाज में अंकित होनी चाहिए !
इसी अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष एनपीएस नारंग ने विद्यार्थियों को आवाहन किया, कि वह आज के कॉम्पिटेटिव युग में अपनी पूर्ण निष्ठा, लगन एवं तत्परता से प्रयास जारी रखते हुए सर्वोत्तम प्राप्ति हेतु अपना सर्वस्त्र निछावर करने के लिए तैयार रहे !
सतीश गोयल ने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जहां वे एक विद्यार्थी के रूप में सतत प्रयास जारी रखते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति की और अग्रसर हो, वही हिमाचल प्रदेश चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा संचालित विभिन्न व्यावसायिक कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान भी किया ताकि रोजगार के अवसर सृजित किये जा सके, इसी अवसर पर पौंटा साहिब की प्रथम नागरिक निर्मल कौर अध्यक्षा, नगर पालिका पौंटा साहिब ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों,अध्यापकों एवं मुख्य अतिथि एवं अन्य का स्वागत तथा अभिनंदन किया और विद्यार्थियों द्वारा 90% एवं अधिक अंक अर्जित करने पर उनके अध्यापकों एवं अभिभावकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की !
उत्तर प्रदेशीय कल्याण सभा (पंजीकृत) के अध्यक्ष पदम प्रकाश गर्ग ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथिगण एवं विशेष अतिथि का हार्दिक स्वागत तथा अभिनंदन किया तथा सभी सम्मानित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणो का सभा की ओर से, सभा के सभी पदाधिकारीयों की उपस्थिति में शोल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ! मंच का संचालन पौंटा साहिब की विशेष पहचान जीवन प्रकाश जोशी द्वारा किया गया, कार्यक्रम के इवेंट मैनेजमेंट पार्ट में नत्थीमल वर्मा, उत्तर प्रदेश कल्याण में सभा के पूर्व अध्यक्ष गुप्ता जी,अजय शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य का भी विशेष योगदान निहित रहा! वहीं उत्तर प्रदेश कल्याण सभा पंजीकृत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नत्थीमल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष गुप्ता जी, महासचिव सुशील कपूर एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारीयों का बढ़-चढ़कर योगदान कार्यक्रम की सफलता में निहित रहा !
उत्तर प्रदेश कल्याण सभा पंजीकृत द्वारा पोंटा साहिब शिक्षा खंड के अंतर्गत,माजरा एवं गोरखूवाला शिक्षा खंड को सम्मिलित करते हुए, 140 प्राइवेट विद्यालयों के विद्यार्थी एवं लगभग 30 सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को, जिन्होंने हिमाचल शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं अन्य बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक अर्जित कर नए मुकाम हासिल किये, उन सभी विद्यार्थियों को आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया !
प्राइवेट विद्यालयों में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, विद्यापीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , स्कॉलर्स होम स्कूल,डिवाइन विजडम स्कूल माजरा, हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा,गुरु नानक पब्लिक स्कूल मिश्रवाला, डीएवी सिरमौर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब, दुग्गल अकैडमी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब, दून वैली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब सहित सरकारी स्कूलों के अंतर्गत पीएम श्री मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या पांवटा साहिब, पीएम श्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र पौंटा साहिब, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया, माजरा, निहालगढ़, गोरखूवाला, खोडरी- माजरी, भंगानी, किललोड, उच्च विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय उच्च विद्यालय डांडा-पागर,नवादा, बहराल, परदूनी विद्यालयों के वो सभी विद्यार्थी शामिल हुए, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में 90% या उससे अधिक अंक लेकर अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की, उन सभी को आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया!
सम्मान समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के कल्याण सभा पंजीकृत के कामेश्वर सिंह चौहान,राकेश मित्तल, राजेश शर्मा, ढालगोपाल सिंह, राज किशोर त्यागी, पहल सिंह उपाध्याय, बीडी शर्मा, संदीप सिंह ठाकुर, डॉ राजीव गुप्ता, नरेंद्र कुमार शर्मा, विजेंद्र कुमार त्रिपाठी, बसंत सैनी, शैलेंद्र कुमार पांडे, जोगिंदर सिंह रोहिला, विनोद शर्मा, नवल किशोर अग्रवाल,शांति स्वरूप गुप्ता, अमित भटनागर सहित पोंटा साहिब के गण-मान्य व्यक्तित्व, सभी विद्यार्थियों के अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहे !!

सुशील कुमार महासचिव
पदम प्रकाश गर्ग अध्यक्ष
8894711011
9418087099