इस मौके पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि जिसको टिकट मिलेगा वे साथ चलूंगा। लेकिन वे जानते हैं कि जब उन्हें टिकट मिला तो कौन कौन भाजपा नेताओं के साथ संपर्क में थे।
उन्होंने कहा कि सभी लोग पुरानी बातें भूल जाएं और नए सिरे से काम शुरू करें।
इस मौके पर कांग्रेस के सभी नेताओ ने कहा कि सभी एकजुट होकर इस बार कांग्रेस पांवटा साहिब सीट से जिसको भी टिकट मिलेगा उसके साथ तन मन धन से काम करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सुखराम चौधरी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके नाम पर वह वोट मांग सके। वे कांग्रेस सरकार के समय किए गए कार्यों का भी उद्घाटन नहीं करा पाए।
इसके बाद कांग्रेस ने महंगाई बढ़ती हुई डीजल व पेट्रोल घरेलू गैस सिलेंडर के कीमत के विरोध में रास्ता हाउस से गीता भवन मेन बाजार हॉस्पिटल के सामने से होते हुए तहसील पांवटा साहिब तक रैली निकाली और तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया जिससे विशेष तौर पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग जी व मंडल अध्य्क्ष अश्वनी शर्मा जी,प्रदेश कांग्रेस सचिव अनिन्दर सिंह नॉटी ,अवनीत लांबा,हरप्रीत रतन,ओंकार सिंह,प्रदीप चौहान ,संतराम चौहान, हृदयराम चौहान,निशिकांत मेहता, महेश कोहली,लाल सिंह तोमर,परविंदर सिंह बिट्टू,रविंदर पाल सिंह,ममता देवी,राजेन्द्र सिंह,किशन सिंह,विशाल वालिया,मनमोहन सिंह,इकबाल सिंह,तनुज, लकी आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply