डॉ.राजीव बिन्दल ने धौलाकुंआ में अनाज मंडी केन्द्र का किया शुभारम्भ

हिमाचल दिवस और नवरात्रि के चौदस के पावन अवसर पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सिरमौर विशेषकर नाहन विधानसभा क्षेत्र को अनाज मंडी (गेहूं खरीद केन्द्र) का ऐतिहासिक तोहफा दिया है। आज धौलाकुंआ में फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अनांज मंडी यानि गेहूं खरीद केन्द्र आरम्भ किया गया जिसका उदघाटन विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने किया।

अनाज मंडी के उदघाटन के सम्बोधन में डा. बिन्दल ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसान हितैषी है, किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा लगातार उनके खातों में मिल रहा है और धौलाकुंआ में किसान अनाज मंडी का आरम्भ हुआ है जिसके लिए किसान भाइयों को बधाई।

डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि इससे पहले क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल के विक्रय के लिए हरियाणा की विभिन्न मंडियों में जाने पड़ता था जहां समय और धन दोनों की बर्बार्दी होती थी, किन्तु अब घर द्वार पर ही अनाज मंडी का खुलना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछली बार किसानों को समय पर भुगतान नहीं हुआ था, जिसे देखते हुए हमने सरकार के समक्ष अपने किसानों का पक्ष जोरदार ढंग से रखा और धौलाकुंआ में अनाज मंडी केन्द्र खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसे रिकार्ड समय में खोला गया है।

डा. बिन्दल ने अनाज मंडी खोलने के लिए फूड कारपोरेशन आफ इंडिया, मंडी विपणन समिति हिमाचल प्रदेश का विशेष तौर पर आभार जताया जिन्होंने कम समय में किसानों को गेहूं खरीद केन्द्र को इस सीजन में प्रारम्भ करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास इन मंडी को आने वाले स्थायी बनाने का प्रयास रहेगा ताकि इस केन्द्र का लाभ किसानों को लगातार मिलता रहे। उन्होंने कहा कि इस मंडी से इलाके के करीब 15 पंचायतों के किसानों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास केन्द्र में नरेन्द्र भाई मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर जैसा नेता, नेतृत्व, सोच के साथ राष्ट्रवाद की भावना है जबकि कांग्रेस के पास न नेता है और न नेतृत्व फिर विकास और जन सेवा कांग्रेस कहां से करे।
इस मौके पर प्रदेश कृषि विपणन समिति के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, जिला के अध्यक्ष रामेश्वर, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, सहित क्षेत्र के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

हिमाचल में अब 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल फ्री

आज हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभ कामनाए – राम भक्त ‘हनुमान’ जी से सीखें जीवन प्रबंधन के ये दस प्रमुख सूत्र!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *