*बाल गृह आदर्श बाल निकेतन पच्छाद के कर्मचारियों को किया जागरूक

दिनांक 12-05-2022 को जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर द्वारा जिला सिरमौर के तहसील पच्छाद में अनाथ व अर्ध-अनाथ बच्चों के लिए संचालित बाल गृह आदर्श बाल निकेतन में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल गृह के अधिकारियों व कर्मचारियों को बाल अधिकारों व बाल कानूनों बारे संवेदनशील बनाना था ।
शिविर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सिरमौर रमा रेटका उपस्थित रही । बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने बाल गृह के कर्मचारियों को किशोर न्याय अधिनियम के बारे जागरूक किया व अधिनियम के अन्तर्गत उनके नियम व जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया ।

विधि व परिवीक्षा अधिकारी मो शमीम ने पॉक्सो एक्ट पर प्रकाश डाला व परामर्शदाता प्रवीण अख्तर ने बच्चों को सही परामर्श प्रदान करने बारे कर्मचारियों जागरूक किया ।इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका ने बाल गृह का निरीक्षण भी किया और बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया । बाल गृह की अधीक्षक अंजना कुमारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई का शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया व कहा की वे निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे । शिविर में आदर्श बाल निकेतन बाल गृह की अधीक्षक अंजना कुमारी, बाल कल्याण अधिकारी लोभी राम, लेखपाल विनीत शर्मा, परामर्शदाता मोती राम, हाउस फादर सन्नी ठाकुर हाउस मदर कांता कुमारी, फार्मेसिस्ट आनंद आदि कर्मचारियों ने भाग लिया ।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

एकादशी तिथि प्रारम्भ: 11 मई को सायं 07:30 बजे से। एकादशी तिथि समाप्त: 12 मई 2022 को सायं 06:51 बजे तक।

चाइल्ड लाइन टीम द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर व पुलिस की सहायता से रुकवाया बाल विवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *