चाइल्ड लाइन सिरमौर के पास 1098 के माध्यम से मामला प्राप्त हुआ जिसमे कतिथतोर पर सूचना मिली कि चकरेड़ा स्लम मे बच्चे ऐसे ही घूमते रहते है वह स्कूल नहीं जाते है । चाइल्ड लाइन टीम द्वारा चकरेड़ा स्लम का विज़िट किया गया जिसमे बच्चो के माता पिता से बात कि गई तथा उन्हे समझाया गया बच्चो के माता पिता बच्चो को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो गये तथा दो बच्चो कैंट स्कूल मे दाखिला करवाया गया उसके बाद बच्चो के स्कूल मे भी बात चित कि गई अध्यापक द्वारा कहा गया कि बच्चे अब रोज स्कूल आ रहे है । बच्चो के माता पिता द्वारा चाइल्ड लाइन का धन्यवाद किया गया । टीम द्वारा दो ओर ऐसे बच्चे पाये गये जिनको स्कूल भेजना है । टीम द्वारा इसमे भी बच्चो के दस्तावेज बनाये जाएगे ।