देवभूमि में राष्ट्र एवं धर्म विरोधी किसी भी षड्यंत्र को बर्दाश्त नहीं करेंगे :- विश्व हिन्दू परिषद् / बजरंग दल*

0
261

विश्व हिन्दू परिषद् पांवटा साहिब प्रखण्ड की बैठक दिनांक 8 जून 2022 रात्रि 7:30 बजे से प्रारंभ हुई बैठक में सर्वप्रथम हिमाचल प्रदेश प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी जी एवं जिला सिरमौर के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया बैठक के प्रथम सत्र में प्रखण्ड से आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी जी एवं जिला सिरमौर के सह मंत्री सुनील चौधरी जी जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा जी द्वारा संगठन संबंधी जानकारी एवं वर्तमान समय में देवभूमि हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों सहित जिला सिरमौर क्षेत्र में हो रही राष्ट्र एवं धर्म विरोधी गतिविधियां जो सुनियोजित तरीके से सडयंत्रों के तहत की जा रही है के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की एवं इसकी रोकथाम हेतु कठोर से कठोर कार्यवाही हेतु संगठनात्मक योजनाएं बनाई गई ! विश्व हिन्दू परिषद् /बजरंग दल द्वारा इसी अभियान के तहत जिला सिरमौर के प्रत्येक गांव एवं पंचायत स्तर पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु अतिशीघ्र कार्यकर्ताओं की टोलियां गठित की जाएंगी !
प्रखण्ड बैठक में कुछ दायित्वों की भी घोषणा जिला सह मंत्री जी द्वारा की गई !
अधिवक्ता नरेश चौधरी जी को विहिप लीगल सेल संयोजक, ठाकुर सुशील तोमर जी को विहिप प्रखण्ड संरक्षक पांवटा साहिब प्रखण्ड एवं अंकित पांडे जी को नगर संयोजक बजरंग दल का दायित्व सौंपा गया !
बैठक के अंतिम सत्र में विश्व हिन्दू परिषद् के कर्मठ कार्यकर्ता अतिकांत वर्मा राजा जी द्वारा देशभक्ति एवं धार्मिक गीत की मनमोहक प्रस्तुति भी दी !!
बैठक में मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश के प्रान्त के मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी जी, जिला सह मंत्री सुनील चौधरी, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा , प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल धर्मपाल सिंह , प्रखण्ड गौरक्षा प्रमुख सुरेंद्र पाल,प्रखण्ड सह संयोजक परमानंद, प्रखण्ड सप्ताहिक मिलन प्रमुख हेतराम शर्मा सन्नी, अतिकांत वर्मा, अधिवक्ता नरेश चौधरी, सुशील तोमर, अंकित पांडे, वेद प्रकाश, कृष्ण मोहन झा, मदन सिंह तोमर, जयपाल ठाकुर, सुंदर तोमर, मोहन शर्मा, अनिल तोमर, सोहन सिंह मनीष पवार , अनूप सक्सेना, शिवम गुप्ता, शंकर दत्त आदि अनेक कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य व्यक्तियों ने इस बैठक में भाग लिया !
*सुनील चौधरी जिला सह मंत्री*
विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर
हिमाचल प्रदेश
*प्रतीक गुप्ता जिला सह कार्यालय प्रमुख*
विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर
हिमाचल प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here