नगर परिषद पांवटा ने सफाई कर्मचारियों को वितरण किए टोपी और जैकेट
स्वच्छता को लेकर नगर परिषद सतर्क
नगर परिषद पांवटा द्वारा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के हाथों से शहर को साफ सुथरा बना रहे सभी सफाई कर्मचारियों के लिए टोपी और जैकेट वितरण की गई इस दौरान नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित नगर परिषद की पूरी टीम मौजूद रही।
गुरु की नगरी पांवटा साहिब को साफ सुथरा बनाने के नगर परिषद ने कमर कस ली है वहीं सफाई कर्मचारी भी सभी वार्ड की नालियों व सड़कों साफ बनाने के लिए काम कर रहा है
नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है अब 75 की जगह 120 सफाई कर्मचारी शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए काम कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि पांवटा शहर में दिनोंदिन वाहनों की तादाद बढ़ गई है ऐसे में अन्य सड़कों की सफाई करते समय सफाई कर्मचारी अपने आप को खतरे में महसूस करता है इन सभी परेशानियों को देखते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के हाथों से सभी सफाई कर्मचारियों को टोपी और जैकेट दी गई है ताकि सड़कों के किनारे दूर से ही वाहन चालकों को सफाई कर्मचारी नजर आए।