आज हम हिमाचल प्रदेश सरकार की उस योजना की बात करेंगे जो बुजुर्गों के लिए आज वरदान साबित हो रही है और वह योजना है वृद्धावस्था पेंशन योजना जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार ने आयु सीमा में कटौती करके ओर साथ ही आर्थिक आधार को भी खत्म करके 60 साल से ऊपरी आयु सीमा को पैंशन का लाभ देने की घोषणा की जिसे की हिमाचल सरकार की दूरदर्शी ओर उन बुजुर्गों को सम्मान देने की कोशिश की है जो आज कहीं ना कहीं अपने आप को असाहय महसूस कर रहे थे और आज के भागमभाग के जीवन में हम अपने बुजुर्गो की सेवा करना जेसे हम आज भूल से गए हैं जहां पर हमने भी कल वहीं दौर और व्यवस्था पानी है आज के परिप्रेक्ष्य में सरकार ने एक अहम ओर सराहनीय क़दम उठाया है और जिसमें समस्त प्रदेश में भरसक प्रशंसा भी हो रही है और हजारों ऐसे बुजुर्गों को इसका लाभ भी मिल रहा है जिसमें की पहले कई विसंगति ओर रुकावट आती थी जेसे उम्र और आर्थिक आधार, इत्यादि ऐसी कई रूकावटें आतीं थी परन्तु आज हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक मानवता ओर हमारे प्रदेश के समस्त बुजुर्गों के लिए आशा की नई किरण लेकर आईं हैं जिसका समस्त प्रदेश में इस योजना का भरपूर लाभ भी उठा रहे हैं स्वार्थ के इस कलयुग में बुजुर्गों के लिए लाठी का काम कर रही है जहां आज बुजुर्गों की सेवा नहीं कर पा रहे है और अपने मां बाप और बुजुर्गो को हम वृद्धाआश्रम की ओर अग्रसर कर रहे हैं और अपने घरों में बुजुर्ग अपने आप को असाहय महसूस कर रहे हैं क्योंकि मतलब के इस युग में बच्चों के द्वारा बुजुर्गों को कई यातनाएं सहनी पड़ रही है इस परिप्रेक्ष्य में हिमाचल प्रदेश सरकार का यह फैसला किसी वरदान से कम नहीं है जिसमें बुजुर्ग आज अपने स्वाभिमान और आत्मसम्मान के साथ के साथ इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं क्योंकि इस अवस्था में बुजुर्ग कुछ भी शारीरिक काम नहीं कर पाते हैं जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो तथा आज प्रदेश के इस फैसले ने एक मानवता ओर जनहित में का बीज अंकुरित किया है जिसका लाभ समस्त प्रदेश की जनता उठा रहीं हैं आज हम सभी हिमाचल वासियों के लिए बहुत ही दुखद विषय है कि हमारे प्रदेश में भी बुजुर्गों के प्रति सम्मान और आदर की भावना कम हुई है जो कि हिमाचल जेसे देव भूमि प्रदेश जहां बड़ों का आदर सम्मान और नमन किया जाता है आज उसी प्रदेश में हमने अपने बुजुर्गो के प्रति सम्मान और आदर करना भूल गए हैं जो कि बहुत ही दुखद और चिंतनीय विषय है आज जहां हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना से बुजुर्गों में आत्म सम्मान और आदर बढ़ा है तो वहीं सरकार की भी समस्त प्रदेश में भरसक प्रशंसा हो रही है जिसके की भविष्य में दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे आज सरकार ने जहां हर आयु वर्ग में पैंशन में भी बढ़ोतरी की है तो वहीं कई विसंगतियों को भी दूर किया है आज हम सभी उन बुजुर्गों को इस योजना का लाभ उठाने को जागरूक ओर सहायता करें ताकि हर बुजुर्गों को इसका लाभ हर गांव गांव और हर घर घर तक पहुंच पाए तभी सरकार की इस योजना का हमारे समस्त बुजुर्ग लाभ उठा पाएंगे आज जहां हमारे प्रदेश में अधिकतर बुजुर्ग अनपढ़ और ना समझ है जिनको हम सभी शिक्षित युवाओं को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए ताकि इस योजना का लाभ हर घर घर तक पहुंच पाए आज इस योजना से लाखों बुजुर्गों के जीवन में आशा की नई किरण जागी है और आर्थिक स्थिति भी कुछ हद तक सही हुईं है आज हमें बुजुर्गों को वृंदाआश्रम की ओर नहीं बल्कि वृद्धा पेंशन की ओर मोड़ना होगा ताकि उनको आत्म सम्मान और इज्ज़त भरा जीवन व्यतित करें, कलयुग के इस दौर में सरकार की बुजुर्गो के लिए यह योजना एक संजीवनी से कम नहीं है जिसका राजनीति से ऊपर उठकर हमें स्वागत ओर सराहनीय कदम कहना चाहिए।