पांवटा साहिब होली मेले में टोपी शाल पर लगभग 70 हजार रुपए खर्च तो यमुना होटल में खान-पान पर 387513 रूपए – अनिंदर सिंह नौटी

0
113

होला मोहल्ला में हुई आमदनी को माले मुफ्त दिल ए दे रहे हैं की तर्ज पर खुलकर उड़ाया सावता नगर परिषद ने बिजली नगर परिषद के समय हुए घोटाले से लगता है कोई सबक नहीं लिया जब नगर परिषद की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा था इस बार भी यमुना होटल में खाने पीने पर 387513 रुपे खर्च किए गए और पूरे शहर में जगह-जगह फ्लेक्स और होर्डिंग लगाकर ₹340373 उड़ाए गए क्या फ्लेक्स और होर्डिंग के बिना जनता को पता नहीं चलता कि कौन सा साल में 356 वर्ष से मेले का आयोजन हो रहा है अगर होर्डिंग लगाने को हरियाणा पंजाब उत्तराखंड में लगाने चाहिए ताकि जनता को पता चलता और साउंड पर 1171322 खर्च किए गए वही अपने सफाई कर्मचारियों की जगह ₹105850 का सफाई का ठेका अलग से लिया गया और टोपी शॉल पर लगभग ₹70000 खर्चे गए श्रद्धालु और यात्रियों की सुविधा के लिए एक काला पैसा भी खर्च नहीं किया गया झूलों के मनमाने वसूले गए को आगे ठेकेदार ने कई गुना रेट पर सेट किया जहां एक और ओने पौने दाम पर प्लॉटों और झूलों की नीलामी कर दी गई वही दूसरी ओर जो कमाई हुई उसको बुरी तरह उड़ाया गया।
इसका खुलासा होने से जनता में भारी रोष है पर आम आदमी पार्टी इसके लिए भारतीय जनता पार्टी शासित नगर परिषद और भाजपा के पार्षदों के साथ साथ विपक्षी पार्षदों को भी उतना ही दोषी मानती है जिन्होंने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आवाज तक नहीं निकाली आम आदमी पार्टी इसकी हाई कोर्ट के सेटिंग रिटायर्ड जज से जांच की मांग करती है क्योंकि सरकारी एजेंसी में कोई विश्वास नहीं है पिछले नगर परिषद के घोटाले में भी विजिलेंस की जांच बताई गई थी जिसके बारे में 3 वर्ष बाद भी किसी को कुछ नहीं पता है।
अपने ऐशो आराम में कमी ना हो इसीलिए नगर परिषद मेले को राज्यस्तरीय करने का विरोध करती रही है। अब जनता की मांग है की इसको जल्द से जल्द राज्य स्तरीय घोषित किया जाए ताकि नगर परिषद के इस भ्रष्टाचार से छुटकारा मिल सके और मेले से हुई कमाई का सदुपयोग हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here