ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहाँ कि आज कोंग्रेस के मित्र पाँवटा के विकास को देख कर बौखलाहट में हैं।उनके पास बस आज कल एक ही बात है कहने को की पाँवटा में बहुत बिजली के कट लग रहे हैं।उन्होंने कहाँ क़ि ये कट नही शट डाउन लिए जाते हैं।उन्होंने कहाँ कि पाँवटा एक औद्योगिक क्षेत्र हैं,जिसकी पिछले ६-७ सालो में काफ़ी संख्या में जनसंख्या बढ़ रही हैं,किसानो के लिए ट्यूबवेल लग रहे हैं।इन सभी के लिए विधुत की आपूर्ति की जानी होती हैं।जब हमने सत्ता में वापिसी की तो विधुत विभाग का बहुत बुरा हाल था।हमारी सरकार ने पाँवटा साहिब में 7 नये सब-स्टेशन स्वीकृत करवायें,जिनके से जोहड़ो-जगतपुर,पाँवटा साहिब और बदरीपुर को जनता को समर्पित कर दिए हैं।बातामंडी,नघेता,भगानी,गोंदपुर का काम चला हुआ हैं।104 नए ट्रान्स्फ़ॉर्मर लगायें,गोंदपुर में १६ MVA 103 करोड़ की लागत से लग रहा हैं।पाँवटा में जब ये सारा काम हो जाएगा तो आगामी 20-25 साल तक विधुत की क़िल्लत नही होगी।
उनकी सरकार में 125 यूनिट बिजली फ़्री की हैं,किसानो को 30₹ पर यूनिट पर बिजली दी जा रही हैं।
उन्होंने भाजपा की वर्तमान सरकार के काम जनता को गिनवाए,उन्होंने कहाँ कि पाँवटा विधानसभा में 450 के लगभग 7’’ के बोर किसानो के लिए निशुल्क लगा कर दिए।266 किसानो को 50% की सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिलाए हैं,गेहूं और धान की मंडी खोल कर दी।
60 के लगभग सड़कों को एफ़आरसी की मंज़ूरी दिलवायी।हर घर को नल से जोड़ा जा रहाँ हैं।
उन्होंने कहाँ क़ि जयराम ठाकुर जी ने पॉवटा साहिब के लिए रेकर्ड घोषणाएँ की हैं,जिनमें से 95% को पूरा किया जा चुका हैं।
उन्होंने कहाँ कि पिछली सरकार और इस सरकार के कार्यकाल की तुलना कीजिए।अंतर साफ़ नज़र आयेगा।
इस अवसर पर 15 परिवारों ने अन्य पार्टियाँ छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर उनके साथ ओ॰बी॰सी॰ सेल के प्रदेश सचिव सुभाष चौधरी,भजन चौधरी,जामनीवाला पंचायत प्रधान बलबीर धीमान,ब्यास पंचायत प्रधान सुरेश कुमार,राजेश चौधरी,रामेश्वर चौधरी,शमशाद अली,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह,शमशेर अली,गुमान सिंह,निरंजन सिंह,आरिफ़ अली,राहुल चौधरी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता,महिलायें उपस्थित रहीं।