पांवटा साहिब (सिरमौर)। उत्तराखंड के ऋषिकेश में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पांवटा साहिब की प्रीति रॉय ने शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीते।
पांवटा के ही केवल धीमान ने भी इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। दोनों सितंबर माह में तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग संघ के उपाध्यक्ष तरुण भाटिया और सचिव अर्जुना ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल और उत्तराखंड के 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। डेडलिफ्ट और बैंचप्रेस प्रतियोगिता में हिमाचल के पांवटा साहिब की प्रीति रॉय और केवल धीमान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रीति रॉय वर्ष 2021 में मिस हिमाचल भी रह चुकी हैं। प्रीति ने बताया कि इस सफलता का श्रेय कोच अमित मल्होत्रा, परिजनों को देती हैं।