सादगी देख लोग हुए हैरान, एससी समाज संग किया भोजन

0
246

अचानक एससी परिवार के घर पहुंचे मनीष तोमर, सादगी देख लोग हुए हैरान, एससी समाज संग किया भोजन, लोगों ने कहा इस बार नेता नहीं बेटा चुनेंगे
बीजेपी में बगावत की चिंगारी फूंकने वाले मनीष तोमर अब हर वर्ग के लोगों के बीच जा रहे है, जहां उन्हें न केवल खुला समर्थन मिल रहा है बल्कि गिरिपार क्षेत्र की जनता उनपर अपना प्यार लूटा रही है यहां हर वर्ग में उन्हें चाहने वालों की लम्बी कतार है, अपने जनसम्पर्क अभियान में मनीष तोमर सबको एक साथ लेकर चलने की बात तो कर रहे है, एक सम्मान विकास की चर्चा करने से भी पीछे नहीं हट रहे है सच है इन पहाड़ी क्षेत्र में मनीष को उनकी उम्मीदों से बढ़कर समर्थन मिल रहा है, इस जो लोग पार्टी के नाम पर बटे हुए थे, मनीष तोमर के नाम पर सब एकजुट होने लगे है
मनीष तोमर यहां पर थापला नाम के गाँव में एससी परिवार कल्याण के घर एक धार्मिक आयोजन में पहुंचे जहां सभी लोगों ने मनीष तोमर के साथ खड़े होने का संकल्प लिया, मनीष तोमर ने यहां इस भाईचारे को और मजबूती देने के लिए सभी के साथ भोजन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here