मनीष तोमर ने निकाली तिरंगा यात्रा के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन हज़ारों लोग हुए शामिल*

0
269

*अंबोया से टोरू भैला तक बाइक पर सवार मनीष तोमर ने निकाली तिरंगा यात्रा के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन हज़ारों लोग हुए शामिल*
मात्र सकती
समाजसेवी, गिरिपार पुत्र मनीष तोमर का पांवटा बीजेपी से निष्काशन के बाद से ही काफी चर्चाओं में है
मनीष तोमर ने आज स्वतंत्रता दिवस पर पावंटा साहिब के अंबोया से टोरू भैला शिरगुल मंदिर तक बाइक पर सवार होकर और हाथ में तिरंगा लेकर एक विशाल रैली निकाली

इस रैली के बहाने उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया रैली के बाद दर्जनों पंचायतों में उन्होंने तूफानी दौरा कर जनसम्पर्क अभियान और तेज़ कर दिया

यहां मनीष तोमर के साथ हर वर्ग के लोगो शामिल हुए,यात्रा में दर्जनों सैकड़ों युवाओं ने बाइक पर सवार होकर मनीष तोमर के साथ यात्रा में हिस्सा लिया

तिरंगा यात्रा के दौरान मनीष तोमर का जगह-जगह लोगो ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, इस दौरान मनीष तोमर ने आंजभोज के कई गांव के दौरा किया और मुख्यतिथि के रूप में लोगो के बीच पहुंचे और आजादी की एहमियत को याद दिलाया, इस दौरान मनीष अपने गांव भैला पहुंचे और मनीष तोमर ने शिरगुल महाराज के चरणों में माथा टेक अपने कुलदेवता से आशीर्वाद लिया

पावंटा साहिब की राजनीती में हलचल लाने वाले गिरिपार पुत्र ने अपने सरल और नरम स्वभाव से गिरिपार के लोगो के दिलो में जगह बनाने में सफलता हासिल की है मनीष तोमर ने कहाँ की गिरिपार के लोग इस
बार गिरिपार पुत्र के साथ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here