आजाद अम्बेडकर युवा संगठन धमौन व भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर मनाया जशन और दिया समानता का सन्देश
6 पंचायत के लोगो ने धमोन मे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर तिरंगा यात्रा निकाली गई और शाम को सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमे सभी जातियों के लोगो ने मिलकर खाना बनाया और सभी ने मिलकर खाना खाया समाज को समानता का संदेश दिया जिसमे गाँव गाव से प्रबुद्ध / बुद्धिजीवी लोग मातृशक्ति, युवा शक्ति ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया
भीम आर्मी भारत एकता मिशन पोंटा विधान सभा
महासचिव व आजाद आबेडकर युवा संगठन अध्यक्ष पिकू नागेश्वर ने ग्राम वासियो को सम्बोधित करते हुए कहा सही मायने में आजादी तो उस दिन होगी जब इंसान इंसान को समझा जाए न जियो धर्म के नाम पर न जियो जात के नाम पर इंसानियत ही है धर्म वर्तन का
बस जियो वतन के नाम पर और इन्होंने सभी अपील की एक की हर गाँव गांव में इस तरह की पहल करने की
आवश्यकता तभी समाज मे समानता एकता आयेगी तभी एक राष्ट्र का निर्माण होगा
जय भीम जय भारत जय सविंधान वंदे मातरम् 🇮🇳🇮🇳🇮🇳