हिमाचल प्रदेश पुलिस,नशा तस्करों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही अमल में ला रही है।इसी कड़ी में जिला पुलिस मंडी द्वारा 1.831 किलो चरस तस्करी में कुल्लू की एक महिला और चंबा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था ।पुलिस ने उनकी वित्तीय जांच के दौरान उन की नशे के व्यापार से अर्जित 88 लाख रूपए की अवैध संपत्ति को जब्त करके सक्षम अधिकारी नई दिल्ली को भेजा जो सक्षम अधिकारी द्वारा इस संपत्ति को जब्त कर दिया गया है।इनमे मलाणा गांव में एक घर,एक होटल,चार गाडियां और कुछ बैंक अकाउंट्स शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश पुलिस की नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी के तहत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज अन्य कई मामलों में भी ऐसी कार्यवाही जारी है।
#ANTFHP #DrugFreeHimachal #ZeroToleranceToDrugs #WarAgainstDrugs