BKD कॉलेज में आयोजित डांस प्रतियोगिता में D.El.ED प्रथम वर्ष ने मारी बाजी

0
85

उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित बीकेडी कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत काॅलेज परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

बीकेडी कॉलेज फॉर वूमेन पांवटा साहिब की प्राचार्या डा. हरपुनित कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर में राखी मेकिंग कंपटीशन, पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, नॉन फायर कुकिंग कंपटीशन व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

राखी मेकिंग कंपटीशन में बीए तृतीय वर्ष की शिवांगी ने प्रथम स्थान, बीकॉम तृतीय वर्ष की साक्षी सैनी ने द्वितीय स्थान और बीकॉम द्वितीय वर्ष की दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की दिव्या कश्यप ने प्रथम स्थान, बीकॉम तृतीय वर्ष की हरमनप्रीत कौर ने दूसरा स्थान जबकि दीक्षा रोहिल्ला ने तीसरा स्थान हासिल किया।

नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता में बीकॉम थर्ड ईयर की नीलम ने पहले स्थान पर, डीएलएड प्रथम वर्ष की साक्षी ने दूसरे स्थान पर व उपासना तीसरे स्थान पर रही।

डांस प्रतियोगिता में डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या डा. हरपुनित कौर, मनिंदर कौर नारंग, पूनम शर्मा, सुनीता ठाकुर, पूनम ठाकुर, दीपा गुप्ता, संगीता पुंडीर, पिंकी देवी, राखी गोयल, दीपमाला, रमनदीप, रुपाली अग्रवाल, सुखविंदर, रुबीना, सबिता, किरण कुमारी, गुरप्रीत, शैलजा, जगदीश कुमार, सतीश कुमार, सुनील तोमर, राकेश शर्मा शास्त्री, दौलत सिंह डीईपी, व कश्मीर सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here