अधिकारियों ने नहीं उठाई फोन कई इलेक्ट्रॉनिक महंगे सामान जले…. क्षेत्र में वोल्टेज बढ़ने से लाखों का नुकसान..

0
246

विद्युत मंडल शिलाई के अंतर्गत उप तहसील मुख्यालय रोनहाट में लगभग आधे से ज़्यादा घर मंगलवार रात को अंधेरे में डूबे रहे।ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के गृह ज़िला में देर रात बिजली के हाई वोल्टेज बढ़ने के कारण लोगों का लाखों का नुकसान हुआ बताया जा रहा है।

ज़ोरदार धमाकों के साथ घरों में रखे लाखों रुपए के विद्युत संचालित यंत्र ख़राब हो गए। वही, स्थानीय लोगों ने बताया की मंगलवार देर रात करीब 9 बजे से एकाएक उनके घरों के सभी एलईडी बल्ब अचानक से फ्यूज होने लगे।

उन्होंने घरों में अतिरिक्त तौर पर रखे कांच वाले साधारण बल्ब को लगाया मगर कुछ ही देर बाद उसमें भी ज़ोरदार धमाके होने लगे और बल्ब के टुकड़े घरों में चारों तरफ़ बिखर गए। डर की वजह से लोग चिल्लाने लगे और अपनी अपनी छतों पर इक्क्ठा हो गए।

यहां तक की मोबाइल के चार्जर, टीवी, पंखे, रेफ़्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन आदि भी ख़राब होकर महज़ शोपीस बनकर रह गए है।उन्होंने बताया उनके घरों में ऐसा कोई भी विधुत संचालित यंत्र नहीं बचा था जो उपयोग किया जा सके।

उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी कई मर्तबा फ़ोन किया गया, मगर किसी ने भी फोन नहीं उठाया।

स्थानीय लोगों ने इसके लिए विधुत बोर्ड की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है और इसके कारण हुए उनके नुकसान की उचित भरपाई करने के लिए सरकार से माँग की है। ऐसा न करने पर लोगों ने 26 अगस्त को मुख्यमंत्री के शिलाई प्रवास के दौरान सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here