राइजिंग सिरमौर क्लासेस के तहत नाहन में प्रशासन तथा बायजूस के मध्य हुआ एम0ओ0यू0

0
237

युवाओं को मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग, अभी तक 350 युवाओं ने करवाया पंजीकरण

नाहन 30 अगस्त – जिला सिरमौर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को जिला प्रशासन कोचिंग मुहैया करवाएगा जिसके लिए आज उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम के समक्ष जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव तथा बाईजूस के प्रतिनिधि अभिजित के मध्य राइजिंग सिरमौर क्लासेस का एम0ओ0यू0 साईन किया गया।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने देते हुए बताया कि 01 सितंबर से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय नाहन के हॉल में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएगी जिसके लिए अब तक 350 युवाओं द्वारा अपना पंजीकरण करवाया गया हैे। उन्होंने बताया कि इस पहल के अंतर्गत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे, बैंक परिवीक्षा अधिकारी, लिपिक, अनुभाग अधिकारी व बीमा से सम्बन्धित कोचिंग कक्षाओं को आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का पंजीकरण निशुल्क होगा, जबकि कोचिंग कक्षाएं शुरू होने के बाद अभ्यर्थी को मात्र 200 रुपए प्रति माह बतौर मेंटेनेंस चार्ज देना होगा जबकि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार से संबंधित अभ्यर्थी को मात्र 100 रुपए प्रति माह देना होगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा राइजिंग सिरमौर के नाम से एक सोसाइटी का गठन किया गया है, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर, जिला पंचायत अधिकारी व परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण सदस्य होंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here