पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने हिमाचल व उत्तराखंड को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण कुल्हाल पुल की जड़ में अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर उनके चालको से 30 हजार रुपय जुर्माना बसूला। जानकारी के मुताबिक़ वन विभाग की टीम को हिमाचल व उत्तराखंड को जोड़ने वाले यमुना पुल के पास यमुना नदी में खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन करने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद वन विभाग की टीम वनरक्षक दीपराम व् वनकर्मी कीर्तन द्वारा मौके पर दबिश दी व खनन माफियाओं का पीछा कर दो ट्रैक्टर जब्त किए गए वह उनसे तीस हजार जुर्माना बसूला गया।