माजरा में 7 करोड़ की लागत से लगाए जा रहे हॉकी एस्ट्रोटर्फ कार्य का निरीक्षण किया डॉ राजीव बिंदल ने

1
239

नाहन, 5 सितंबर : शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार रा.व.मा.पा. माजरा में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिमसें विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षकों एवं अन्य शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। अपना गांव अपना देश सामाजिक संस्था द्वारा डा. राजीव बिन्दल को सम्मानित किया गया। बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि देश के दूसरे राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितम्बर के अवसर पर शिक्षक दिवस का आयोजन करके संपूर्ण देश में गुरूजनों को याद करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हों तो गुरूजनों से उन्हें संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है और नरेन्द मोदी की तरह विश्व की शख्सियत बन कर देश और समाज की सेवा कर सकते हैं। बिन्दल ने इस मौके पर माजरा स्कुल मैदान में 7 करोड़ की लागत से लगाए जा रहेे हॉकी एस्ट्रोटर्फ कार्य का निरीक्षण किया। इस हॉकी एस्ट्रोटर्फ के लगने से सिरमौर जिला के हॉकी खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय सुविधा प्राप्त होगी। बिन्दल ने इस मौके पर स्कूल में बनाए जा रहे परीक्षा हॉल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।

1 COMMENT

  1. Wow, incredible weblog structure! How long have you been running a blog
    for? you made running a blog glance easy. The entire glance of your
    web site is fantastic, as smartly as the content! You can see similar here najlepszy sklep

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here