नशा माफिया का शिकार, परेशान माता पिता ने डीसी सिरमौर से लगाई गुहार

0
104

पांवटा साहिब शहर में बढ़ते नशे को लेकर वार्ड नंबर 10 के लोगों व महिलाओं ने देवी नगर से बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रोष रैली निकाली। उन्होंने इस दौरान नशे के खिलाफ कारवाई करने के लिए डीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान डीसी सिरमौर ने नशे के कारोबार कर रहे करोबारियो के खिलाफ जल्द कारवाई करने के लिए एसपी सिरमौर से बात करने के लिए लोगो को आश्वाशन दिया।

इस दौरान इंद्रजीत सिंह मिक्का ने कहा कि पांवटा के वार्ड नम्बर 10 में नशे के कारोबार का बुरा हाल है वह युवा नशे के कारण बरबाद हो रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड नम्बर 9 और 10 में कई लोग खुले आम नशे का कारोबार कर रहे है।

जिससे पांवटा शहर के युवा नशे की लत में पड़ कर बर्बाद हो रहे है और चोरियां स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे है। इस दौरान लोगो ने पुलिस प्रशासन से इन कारोबारियों के खिलाफ कारवाई करने की अपील की।

इस दौरान लोगो ने कहा कि अगर जल्द इनके खिलाफ कारवाई नही की तो उन्हे संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस दौरान डीसी सिरमौर आरके गौतम ने लोगो से बात कर जल्द इस मामले में कारवाई करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here