पहले देश सेवा अब समाज सेवा इस बात को सार्थक करते हुए ग्राम पंचायत कोटडी व्यास विकासखंड पोंटा साहिब जिला सिरमौर के प्रधान श्री सुरेश कुमार ने अमर अमर शहीद कमल कांत के शहीदी दिवस के श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत अमर शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास के शिक्षक दिवस समारोह में अपनी प्रधान पद की मिलने वाली राशि को वह स्कूल में दान स्वरूप देंगे वह जब तक ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर आसीन हैं तब तक प्रधान पद की मिलने वाला वेतन वह स्कूल की s.m.c. प्रबंधक कमेटियों को संपूर्ण वेतन देंगे ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि एक सैनिक अपने जीवन का बलिदान देश के लिए दे सकता है तो हमें अपने साथी कमलकांत के इस शहीदी दिवस के उपलक्ष पर हम अपने पंचायत क्षेत्र में चलने वाली सरकारी पाठशाला राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूड ब्यास राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटडी व्यास व शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास को अपना वेतन दान स्वरूप देंगे इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री राकेश रेहल जी श्रीमान मनमीत सिंह श्री शांति स्वरूप गुप्ता व श्री अनिल गर्ग तथा प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा श्री अनिल नागपाल व शहीद अमर शहीद कमल कांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रिंसिपल अजय शर्मा बीडीसी सदस्य श्रीमती शशि बाला एसएमसी प्रधान श्री मान सिंह श्री धर्म सिंह वार्ड मेंबर श्रीमती विद्या देवी वह अध्यापक गण तथा बच्चों के अभिभावक विशेष रूप से उपस्थित ग्राम पंचायत प्रधान ने बहुउद्देीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री श्री सुखराम चौधरी जी व माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री जयराम ठाकुर जी तथा हिमाचल सरकार का स्कूल को अपग्रेड करने के लिए धन्यवाद किया तथा रोटरी क्लब पोंटा साहिब के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए रोटरी टीम को कोटि-कोटि धन्यवाद किया