पिछले कल दिनांक 10 सितंबर की शाम आम आदमी पार्टी के किसान विंग प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने अपने साथियों के साथ पांवटा साहब के मुख्य बाजार में जाकर आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा।
अनिंदर सिंह नॉटी जो आठ साल से व्यापार मंडल पांवटा साहब के अध्यक्ष भी हैं ने बेहद सादगी से दुकानदार और व्यापारी साथियों और गणमान्य हस्तियों से मुलाकात की।
नॉटी जी के निर्देश थे की मैं अपने परिवार से मिलने आ रहा हैं इसलिए माला फूल नारेबाजी आदि का कोई प्रयोग ना करे। उनके साथ पार्टी के बहुत कर्मठ और वरिष्ठ चेहरे साथ रहे।
बस दिल से दिल मिलते देखे सबने। कई व्यापारियों का कहना था की पहली बार कोई उम्मीदवार नॉटी जी के रूप में शहर के व्यापारी वर्ग को मिला है जिसकी चाहे पृष्ठभूमि ग्रामीण किसान की हो पर रहता तो शहर में है।
नॉटी एक तरह से किसानों और व्यापारियों में बराबर लोकप्रिय हैं। जहां आठ साल और खास तौर पे करोना काल में उन्हों ने व्यापारी वर्ग की दबा कर सेवा की वहीं किसान आंदोलन में भी पांवटा साहब के किसानों की आवाज शिमला से दिल्ली तक बुलंद की।
पूछने पर अनिंदर सिंह नॉटी ने बताया की व्यापारी और किसान का बड़ा गहरा और अटूट रिश्ता होता है। अगर किसान खुशहाल है तो व्यापारी दोगुना खुशहाल होगा। और वो भाग्यशाली हैं के दोनो का आशीर्वाद उनको भरपूर मिला रहा है।
इस मौके पर कई वरिष्ठ लोगों को हाथो हाथ टोपी मफलर पहना कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी दिलाई गई। बुजुर्गों ने खुल कर दोनो हाथो से नॉटी जी को आशिर्वाद दिया
इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ संगठन मंत्री गुरजीत नंबरदार, परमजीत बंगा,चरणजीत जैलदार,राजिंदर राणा,प्रीतमोहन सिंह,जसविंदर बिलिंग,हरबंस सिंह,अशोक भट्ट,दलमिर गोल्डी, हरीश भोला,देवेंद्र देव,रामचंद्र,अर्जुन बनवेट,गुरनाम गामा, वचित्र सिंह,अनिल सिंह,शोएब सहित बहुत लोग शामिल थे