स्कूटी और क्रेन की जोरदार टक्कर, महिला टीचर की मौत

0
232

पांवटा साहिब में शिलाई मार्ग पर तारुवाला कपूर बार के समीप स्कूटी सवार महिला को जेसीबी (HP 17C-0706) ने कुचल दिया। बताया जा रहा है घायल महिला को पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया था लेकिन पीजीआई ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक महिला की पहचान ओम लता गुलाटी (49) निवासी भाटावाली के रूप में हुई है।

मृतक महिला सरकारी स्कूल में इंग्लिश की लेक्चरर है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम वह फिजियोथेरेपी करवाने स्कूटी पर सवार होकर तारुवाला की ओर गई थी, जहां जेसीबी के साथ उसकी भयंकर टक्कर हो गई। सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी चालक महिला को करीब 10-12 मीटर घसीट कर ले गया था।

उधर, डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने क्रेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर क्रेन को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने महिला को पीजीआई पहुंचने से पहले मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here