डॉ. वाई एस परमार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सिरमौर के फार्माकोलॉजी विभाग के फामार्कोविजिलेंस यूनिट दवारा श्री साई अस्पताल के मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ एवं मरीजों के परिजनों को फामार्कोविजिलेंस के प्रति जागरूक किया गया । एक दिवसीय इस जागरूकता शिविर में फार्माकोलॉजी विभाग से सहायक प्रोफेसर एवं डिप्टी संयोजक डॉ अनीता नेगी एवं फामार्कोविजिलेंस एसोसिएट हिमानी दवारा अस्पताल स्टाफ को फामार्कोविजिलेंस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी । उन्होंने बताया की फामार्कोविजिलेंस रोगी की देखभाल में सुधार और नकारात्मक दुष्प्रभावों के जोखिम को कम करने के लिए दवाओं के कठोर परीक्षण को सुनिश्चित करता है। साथ ही दवा के सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभावों का मूल्यांकन करता है। उन्होंने ने बताया की फामार्कोविजिलेंस दवाओं के दुष्प्रभावों के जोखिम को कम करने के लिए एक मेडिकल कॉलेज नाहन में एडवर्स ड्रग रिएक्शन मॉनिटरिंग सेण्टर स्थापित किया है जिस में कोई भी व्यक्ति या हेल्थ केयर प्रोफेशनल किसी दवा के दुष्प्रभावों के विषय में सुचना टोल फ्री नंबर 180 0 180 3024 पर दर्ज कर सकते है।
साथ ही उन्होंने बताया की श्री साई अस्पताल भी एडवर्स ड्रग रिएक्शन मॉनिटरिंग सेण्टर बन गया है । अब जिस से सिरमौर वासिओं को दवाओं के प्रभावों को दर्ज करने में मदद मिलेंगे। कोई भी सिरमौर वासी किसी भी दवा के प्रति अपनी शिकायत श्री साई अस्पताल के नंबर 70181 -03200 पर दर्ज कर सकते है।