किसान कि पहले ही धान कि फसल मे आइ बीमारी के कारण किसानो कि 80 प्रतिस्त तक धान कि फसल बरबाद हो चुकी है और जो फसल बची हुई है सरकार उस बची हुई फसल को ख़रीदने के लिए अबी ये तेह नही कर पाई है कि कोनसी ख़रीद अजेंसी धान ख़रीदेगी। भारतीय किसान यूनियन सदेव किसानो के साथ खड़ी है और आज इस प्रेस नोट के ज़रिए हम सोई हुई सरकार को ये बताना चाहते है कि पोंटा साहिब के बहराल सतिवाला नवादा मनपुरदेवरा भगानी और भी कई गाँवो मे धान कि फसल पक कर तियार हो चुकी है और सरकार को 5 अक्तूबर से धान कि ख़रीद शुरू करनी पड़ेगी।और सरकार जल्द से जल्द अपने ख़रीद सेंटर कि सफ़ाई करवाए। वरना पिछले साल कि तरह इस बार भी किसान अपने धान से भरे ट्रैक्टर तराली लेकर SDM ऑफ़िस का घेराव करेंगे। और जब तक ख़रीद शुरू नही हो जाती तब तक धरना परदर्शन जारी रहेगा। जिसकी जीमेवार सरकार खुद होगी।