कुल्लू जिला के बंजार विधानसभा में टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त, चार पर्यटकों की मौत, दो दर्जन घायल

0
246

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में रात के समय एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क दुर्घटना में 4 पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है तो वहीं कुछ घायलों को कुल्लू अस्पताल के लिए भी रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू का कार्य स्थानीय लोगों व पुलिस टीम के द्वारा मिलकर किया गया। वहीं पुलिस की टीम भी अब दुर्घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार के घियागी साथ जलोड़ा के पास नेशनल हाईवे-305 में पर्यटकों का टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रेवलर में 15 पर्यटक सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटनास्थल पर चीख पुकार मची हुई है। स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और यह आईआईटी वाराणसी के स्टाफ व छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा मृतकों व घायलों की पहचान की जा रही है। वही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि स्थानीय लोग भी यहां पर घायलों की मदद करने में जुटे हुए हैं और पुलिस की टीम भी राहत कार्यों में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here