पति घायल, पत्नी और उसके तीन मासूम बच्चे व एक भांजी की दबकर मौत

0
217

सिरमौर के रास्त पंचायत में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से एक मकान के ऊपर भूस्खलन होने से मलबा गिरने के कारण 5 लोगों की दबने से मौत होने की सूचना है जबकि दो लोगों गंभीर रूप से घायल हैं जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गए है।

जानकारी के अनुसार देर रात हुई क्षेत्र में बारिश होने से एक बड़ा हादसा सामने आया है बताया जा रहा है कि रास्त पंचायत में देर रात को एक रिहायशी मकान के ऊपर पहाड़ी से भूस्खलन हो गया जिस कारण पूरा मलबा मकान के ऊपर गिर गया। मकान में एक ही परिवार के 7 लोग सोय हुए थे। जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पूरा मकान मलबे में दफन था ग्रामीणों ने तुरंत इकट्ठा होकर मकान में दबे लोगों को निकालने में जूट गए। जानकारी के अनुसार मलबे से ममता पत्नी परदीप

कुमार, इशिता पुत्री प्रदीप कुमार आयु 8 वर्ष, ऐरंग पुत्री प्रदीप कुमार आयु 2 वर्ष, अकांशिका पुत्री प्रदीप कुमार, अलीशा पुत्री तुसली राम आदि के शव बरामद किए गए जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे है जबकि एक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। देर रात हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह सड़क पर भूस्खलन होने से सड़क बंद होने से प्रशासन को मौके पर पहुंचना मुश्किल हो रहा है।

उधर शिलाई के एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया की रास्त पंचायत में भूस्खलन होने से एक मकान में मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हैं। प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here