*ऊर्जा मंत्री का पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम*

0
272

पांवटा साहिब, 28 सितंबर – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास पर होंगे। इस प्रवास कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री 29 व 30 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोनाओं के उद्घाटन व शुभारंभ करेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 29 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे ग्राम पंचायत टारूडाण्डा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला काला अंब को माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिलने पर शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 12:00 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला भैला का पुनः शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 01:00 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला शुनोग का पुनः शुभारंभ करेंगे व दोपहर 01:30 बजे पटवार भवन शिवा का उद्घाटन करेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 02:30 बजे पटवार वृत बनौर का शुभारंभ करेंगे तथा सॉंय 04:00 बजे कानुनगो वृत राजपुर का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत सॉंय 05.00 बजे पटवार वृत डाण्डा का शुभारंभ करेंगे।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 30 सितंबर को प्रातः 09:00 बजे ग्राम पंचायत अंबोया में राजकीय प्राथमिक पाठशाला चलोई को माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिलने पर उसका शुभारंभ करेंगे तथा प्रातः 11:00 बजे ग्राम पंचायत कण्डेला अल्दवाड़ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला किरोग को माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिलने पर उसका शुभारंभ करेंगे।इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री दोपहर 01:00 बजे पेयजल स्कीम सालवाला का उद्घाटन करेंगे तथा दोपहर 02:00 बजे उप स्वास्थ्य केन्द्र सालवाला का शुभारंभ करेंगे तथा सॉंय 04:00 बजे ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर में पेयजल स्कीम बालीवाला का उद्घाटन करेंगे।

-0-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here