दीपक बरेजा व जोगिन्द्र पाल इंसा ने बताया कि इस नामचर्चा का आयोजन 9 अक्तूबर रविवार को सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक मैनकाइंड के सामने वाले मैदान तक किया जा रहा है। दीपक बरेजा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय इस विशाल नामचर्चा कार्यक्रम में डेरा अनुयायियों द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य भी किये जाएंगे। इस नामचर्चा कार्यक्रम में लगभग दस हज़ार अनुयायियों द्वारा शिरकत की जाएगी ।
आप सभी इस नामचर्चा कार्यक्रम में सपरिवार आमन्त्रित है ।
Wow, superb weblog structure! How long have you been blogging for?
you made running a blog glance easy. The entire look of your web site is
great, let alone the content! You can see
similar here ecommerce