आदर्श आचार सहिंता के बाद चुनाव अधिकारी आए हरकत में

0
208

आदर्श आचार सहिंता के बाद चुनाव अधिकारी आए हरकत में

सार्वजनिक स्थानों से होल्डिंग्स उतारने का कार्य शुरू

डिजिटल सिरमौर

हिमाचल प्रदेश प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। हिमाचल प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के तुरंत बाद सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह पर लगे सरकारी योजनाओं के लगे होर्डिंग उतारना शुरू कर दिया है। आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद चुनावी हलचल तेज होते होने के साथ-साथ चुनाव आयोग के आदेशों की पालना करते हुए चुनाव अधिकारियों ने 24 घंटे के भीतर ही चुनाव आयोग के आदेशों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है।

आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पुरुवाला व अन्य स्थलों पर लगे सरकारी योजनाओं के होल्डिंग्स को उतार दिया है जिसे आप तस्वीरो के माध्यम से देख सकते हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों और कानूनों को सख्ती के साथ पालन करते हुए चुनाव आयोग के अधिकारी व कर्मचारी नजर आ रहा है।

चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार विधायक पद के उम्मीदवार पर आय बे आय व्यय के खर्चे पर आयोग के अधिकारियों कर्मचारियों की पूरी नजर रहेगी साथ ही एक विधायक दस लाख रुपए से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता। चुनाव आयोग के अधिकारियों कीहर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here