मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा संचालित खुशियां का बैंक माजरा में आज 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों संग खुशियां बांटी गई
बच्चों को रंग, कॉपी, पेंसिल, ड्राइंग फाइल तथा चॉकलेट इत्यादि दी गई
खुशियों का बैंक के संचालक पुष्पा खंडूजा के द्वारा इन बच्चों को संस्था में दान करने वालों की मदद से यह सामान वितरित किया गया मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा माजरा व पांवटा साहिब में खुशियों का बैंक संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन आसपास के क्षेत्र के आने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है
तथा खुशियों के बैंक माजरा में लोगों के द्वारा सामान जो कि उनके प्रयोग में नहीं होता वह जमा करवाया जाता है
तथा जिन व्यक्तियों को इन सामान की आवश्यकता होती है वहां से ले जा सकते हैं
तथा संस्था के द्वारा आस पास क्षेत्र के स्लम एरिया लेबर कॉलोनी में जाकर भी यह समान वितरित किया जाता है।